Get App

MARICO और TATA MOTORS पर जानिये क्या है ब्रोकरेज हाउसेज की राय

मैक्यावरी ने मैरिको पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर लक्ष्य 600 रुपये तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2022 पर 11:14 AM
MARICO और TATA MOTORS पर जानिये क्या है ब्रोकरेज हाउसेज की राय
MARICO और TATA MOTORS पर ब्रोकरेज रिपोर्ट

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैंठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-

MACQUARIE की MARICO पर राय

MACQUARIE ने MARICO पर Outperform रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में फ्लैट वॉल्यूम कंपनी के लिए निगेटिव है। वहीं लागत में नरमी से सेल्स ग्रोथ को सपोर्ट संभव है। कंपनी का EPS अनुमान बरकरार रखा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें