Get App

Stock Crash: तिमाही नतीजे आते ही शेयर धड़ाम, 10% टूटा भाव, लगा लोअर सर्किट

Blue Jet Healthcare Shares: ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयरों में आज 4 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत टूटकर अपनी लोअर सर्किट सीमा पर पहुंच गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:17 PM
Stock Crash: तिमाही नतीजे आते ही शेयर धड़ाम, 10% टूटा भाव, लगा लोअर सर्किट
Blue Jet Healthcare की शेयर बाजार में लिस्टिंग साल 2023 में हुई थी

Blue Jet Healthcare Shares: ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयरों में आज 4 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत टूटकर अपनी लोअर सर्किट सीमा पर पहुंच गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है।

सितंबर तिमाही के दौरान ब्लू जेट हेल्थकेयर के मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल से 10.8 फीसदी घटकर 52 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 58.3 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 20.6 फीसदी घटकर 165.4 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 208.2 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 21 फीसदी घटकर 55 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 69.4 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका EBITDA मार्जिन मामूली रूप से घटकर 33.1% रह गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 33.3% रहा था।

कंपनी का बिजनेस मॉडल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें