Stock market : 4 नवंबर को भारतीय बाज़ार में गिरावट देखने को मिली और निफ्टी सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के चलते 25,600 के नीचे बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 519.34 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,459.15 पर और निफ्टी 165.70 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,597.65 पर बंद हुआ। आज लगभग 1543 शेयरों में तेजी रही, 2439 शेयरों में गिरावट देखने को मिला और 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
