Get App

Market outlook : गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 6 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today : एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि बाजार में वर्तमान ठहराव एक कंसोलीडेशन फेज है। बाजार नई तेजी के लिए तैयार हो रहा। इस तेजी का फायदा उठाने के लिए इस समय खरीदारी के अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। उनका मानना कि निफ्टी इस महीने में धीरे-धीरे अपने ऑलटाइम हाई 26,300 की ओर बढ़ता नजर आएगा

Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 10:43 AM
Market outlook : गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 6 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Nifty trend: निफ्टी के लिए 25,480-25,440 के जोन में अहम सपोर्ट दिख रहा है। उसके बाद 25,310 पर बड़ा सपोर्ट होगा। ऊपर की ओर इसके लिए 25,820-25,840 पर रेजिस्टेंस है

Stock market : 4 नवंबर को भारतीय बाज़ार में गिरावट देखने को मिली और निफ्टी सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के चलते 25,600 के नीचे बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 519.34 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,459.15 पर और निफ्टी 165.70 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,597.65 पर बंद हुआ। आज लगभग 1543 शेयरों में तेजी रही, 2439 शेयरों में गिरावट देखने को मिला और 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी में सबसे ज़्यादा गिरावट पावर ग्रिड कॉर्प, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, बजाज ऑटो, इटरनल के शेयरों में रही, जबकि बढ़त वाले शेयरों में टाइटन कंपनी, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, एमएंडएम शामिल रहे।

कंज्यूमर ड्यूरेबल और टेलीकॉम को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, पावर, रियल्टी, पीएसयू इंडेक्स 0.5-1% नीचे बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.2% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7% गिरा।

तकनीकी नजरिए से देखें तो आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि बाजार में वर्तमान ठहराव एक कंसोलीडेशन फेज है। बाजार नई तेजी के लिए तैयार हो रहा। इस तेजी का फायदा उठाने के लिए इस समय खरीदारी के अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। उनका मानना कि निफ्टी इस महीने में धीरे-धीरे अपने ऑलटाइम हाई 26,300 की ओर बढ़ता नजर आएगा। 26,100 और 26,700 के बीच चल रहा कंसोलीडेशन बाजार के ब्रॉडर स्ट्रक्चरल अपट्रेंड का ही हिस्सा है। यह कंसोलीडेशन पूरा होने के बाद बाजार फिर से रफ्तार पकड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें