Get App

कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 26% बढ़ा, ब्रोकरेज हाउसेज से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति

Kotak Mahindra Bank का नेट प्रॉफिट 26 प्रतिशत बढ़ा और नेट इंटरेस्ट इन्कम 19.20 प्रतिशत बढ़ी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2022 पर 7:07 PM
कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 26% बढ़ा, ब्रोकरेज हाउसेज से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति
MORGAN STANLEY ने कहा कि Kotak Mahindra Bank की एसेट क्वालिटी और कोर PPoP दोनों उम्मीद से काफी ऊपर रहे हैं

प्रोविजंस में कमी के चलते मार्केट वैल्यू के लिहाज से भारत के चौथे सबसे बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के नतीजे अच्छे आये हैं। पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 26 परसेंट बढ़ा। जबकि इसकी एसेट क्वालिटी में सुधार नजर आया। बैंक की NII में भी पहली तिमाही के दौरान 19% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

बैंक के वित्तीय आंकड़ों पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 26.10 प्रतिशत बढ़कर 2,071.10 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 1,641.90 करोड़ रुपये रहा था।

Kotak Mahindra Bank की वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (NII) 19.20 प्रतिशत बढ़कर 4,697 करोड़ रुपये हो गई है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में बैंक की NII 3,941.70 करोड़ रुपये रही थी।

Jefferies की Kotak Mahindra Bank पर निवेश की रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें