Get App

L&T ने 1,100% डिविडेंड के लिए तय की रिकॉर्ड डेट, क्या आपको इस शेयर पर लगाना चाहिए दांव?

यदि एजीएम में डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है तो 8 अगस्त, 2022 को या उससे पहले शेयरहोल्डर्स को इसका भुगतान कर दिया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 12, 2022 पर 11:56 AM
L&T ने 1,100% डिविडेंड के लिए तय की रिकॉर्ड डेट, क्या आपको इस शेयर पर लगाना चाहिए दांव?
एलएंडटी 21 जून, 2001 के बाद से अभी तक 27 डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है, जिनमें 1 स्पेशल, 4 अंतरिम और 22 फाइनल डिविडेंड शामिल हैं

L&T Shares :  कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro Ltd) 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रस्तावित 1100 फीसदी यानी 22 रुपये के डिविडेंड के लिए 22 जुलाई, 2022 की रिकॉर्ड डेट (record date) तय की है। यदि एजीएम में डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है तो 8 अगस्त, 2022 को या उससे पहले इसका भुगतान कर दिया जाएगा।

एक एक्सचेंज फाइलिंग में एलएंडटी ने कहा, कंपनी ने 31 मार्च, 2022 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू शेयर के लिए 22 रुपये प्रति शेयर प्रस्तावित डिविडेंड हासिल करने के इलिजिबिल शेयरहोल्डर तय करने को 22 जुलाई, 2022 को रिकॉर्ड डेट तय की है।

शॉर्ट टर्म में जोरदार रिटर्न के लिए मिड और स्मॉल कैप पर करें फोकस : नंदीश शाह

कंपनी 21 जून, 2001 के बाद से अभी तक 27 डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है, जिनमें 1 स्पेशल, 4 अंतरिम और 22 फाइनल डिविडेंड शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें