एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड (L&T Technology Services Limited) ने 29 अगस्त को कहा कि उसने यूरोपीय लक्जरी वाहन निर्माता बीएमडब्ल्यू समूह (BMW Group) से पांच साल का मल्टी मिलियन डॉलर का डील हासिल की है। इस डील के तहत बीएमडब्ल्यू के हाइब्रिड व्हीकल्स के लिए L&T Technology द्वारा इंफोटेनमेंट कंसोल के अनुसार हाई एन्ड इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान की जायेंगी।
