Get App

LIC ने इस NBFC कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर की 7%, जानिए शेयर का कैसा रहा है प्रदर्शन

LIC ने खुलासा किया है कि उसने Capri Global Capital Limited में अपनी हिस्सेदारी 5.043 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर ली है। अतिरिक्त शेयर सीधे बाजार से खरीदे गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2022 पर 2:21 PM
LIC ने इस NBFC कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर की 7%, जानिए शेयर का कैसा रहा है प्रदर्शन
LIC ने बताया कि उसने 624.6 रुपये के औसत मूल्य पर एनबीएफसी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 88,58,348 शेयर से बढ़ाकर 1,24,00,000 इक्विटी शेयर कर ली है

LIC news : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Company) यानी LIC ने खुलासा किया है कि उसने कैप्री ग्लोबल कैपिटल (Capri Global Capital Limited) में अपनी हिस्सेदारी 5.043 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर ली है। LIC ने ये अतिरिक्त शेयर सीधे बाजार से खरीदे हैं। एनबीएफसी कंपनी के शेयरों में मंगलवार को दोपहर 12 बजे के आसपास 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ 698 रुपये पर कारोबार हो रहा है।

624 रुपये के औसत मूल्य पर खरीदे शेयर

स्टॉक एक्सचेंजेस में दी फाइलिंग में LIC ने कहा कि 21.02.2022 से 10.06.2022 के दौरान उसने Capri Global Capital में अपनी हिस्सेदारी 5.043 फीसदी से बढ़ाकर 7.059 फीसदी कर ली है। बीमा कंपनी ने 624.6 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर एनबीएफसी में अपनी हिस्सेदारी 88,58,348 शेयर से बढ़ाकर 1,24,00,000 इक्विटी शेयर कर ली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें