LIC news : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Company) यानी LIC ने खुलासा किया है कि उसने कैप्री ग्लोबल कैपिटल (Capri Global Capital Limited) में अपनी हिस्सेदारी 5.043 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर ली है। LIC ने ये अतिरिक्त शेयर सीधे बाजार से खरीदे हैं। एनबीएफसी कंपनी के शेयरों में मंगलवार को दोपहर 12 बजे के आसपास 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ 698 रुपये पर कारोबार हो रहा है।