Get App

क्या LIC के शेयरहोल्डर्स को मिलेगी बड़ी सौगात? डिविडेंड देने पर विचार करेगा बोर्ड

एलआईसी के शेयर में इंट्राडे के दौरान लगभग 1 फीसदी मजबूती देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2022 पर 3:50 PM
क्या LIC के शेयरहोल्डर्स को मिलेगी बड़ी सौगात? डिविडेंड देने पर विचार करेगा बोर्ड
एलआईसी ने कहा कि अगले हफ्ते सोमवार, 31 मार्च, 2022 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष के लिए ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) पर विचार किया जाएगा

LIC Dividend : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) यानी LIC अगले हफ्ते अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने पर विचार करेगी। एलआईसी ने कहा कि अगले हफ्ते सोमवार, 31 मार्च, 2022 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष के लिए ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) पर विचार किया जाएगा और मंजूरी दी जाएगी। एलआईसी ने कहा कि बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड के भुगतान पर भी विचार किया जाएगा।

डिविडेंड पर होगा विचार

LIC ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “कॉर्पोरेशन के निदेशक मंडल की 30 मई, 2022 को होने वाली बैठक में 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष/ तिमाही के ऑडिटेड रिजल्ट पर विचार होगा और मंजूरी दी जाएगी। साथ ही डिविडेंड (अगर कोई दिया जाता है) के भुगतान पर भी विचार होगा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें