LIC Dividend : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) यानी LIC अगले हफ्ते अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने पर विचार करेगी। एलआईसी ने कहा कि अगले हफ्ते सोमवार, 31 मार्च, 2022 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष के लिए ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) पर विचार किया जाएगा और मंजूरी दी जाएगी। एलआईसी ने कहा कि बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड के भुगतान पर भी विचार किया जाएगा।