उतार-चढ़ाव के बीच 10 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में लगातार दूसरे हफ्ते बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा है। बाजार ने 10 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते की शुरुआत कमजोरी के साथ की थी। कोविड-19 से जुड़ी नकारात्मक खबरों और कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार पर अपना असर दिखाया था लेकिन अगले 2 कारोबारी सत्रों में बाजार में अच्छी रिकवरी आती दिखी। कोरोना के नए वेरिएंट से जुडा डर कुछ कम होता नजर आ रहा है। जिसका असर बाजार पर देखने को मिला है। इसके अलावा आरबीआई की मॉनिट्ररी पॉलिसी आने के बाद बाजार को और बुस्ट मिला। दरों में कोई बढ़त ना करने और रुख में नरमी बनाए रखने की आरबीआई नीति में बाजार को खुश कर दिया है।