Get App

इस हफ्ते 2% बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, RBI पॉलिसी ने भरा जोश

बीते हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। करीब 100 स्टॉक ऐसे रहे जिन्होंने डबल डिजिट रिटर्न दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2021 पर 11:27 AM
इस हफ्ते 2% बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, RBI पॉलिसी ने भरा जोश
कोविड-19 से जुड़ी नकारात्मक खबरों और कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार पर अपना असर दिखाया था लेकिन अगले 2 कारोबारी सत्रों में बाजार में अच्छी रिकवरी आती दिखी।

उतार-चढ़ाव के बीच 10 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में लगातार दूसरे हफ्ते बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा है। बाजार ने 10 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते की शुरुआत कमजोरी के साथ की थी। कोविड-19 से जुड़ी नकारात्मक खबरों और कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार पर अपना असर दिखाया था लेकिन अगले 2 कारोबारी सत्रों में बाजार में अच्छी रिकवरी आती दिखी। कोरोना के नए वेरिएंट से जुडा डर कुछ कम होता नजर आ रहा है। जिसका असर बाजार पर देखने को मिला है। इसके अलावा आरबीआई की मॉनिट्ररी पॉलिसी आने के बाद बाजार को और बुस्ट मिला। दरों में कोई बढ़त ना करने और रुख में नरमी बनाए रखने की आरबीआई नीति में बाजार को खुश कर दिया है।

10 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में सेसेंक्स 1,090.21 अंक यानी 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 58,786.67 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी314.6 अंक यानी 1.82 फीसदी की मजबूती के साथ 17,511.3 के स्तर पर बंद हुआ।

Medplus Health IPO:13 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, सब्सक्रिप्शन के पहले जानिए 10 अहम बातें, निवेश निर्णय लेनें में होगी आसानी

बीते हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। करीब 100 स्टॉक ऐसे रहे जिन्होंने डबल डिजिट रिटर्न दिया। इसमें Network 18 Media & Investments, Reliance Communications, Hindustan Construction Company, 63 Moons Technologies, Mahanagar Telephone Nigam और  Ramky Infrastructure शामिल है। जबकि Nxtdigital, HCL Infosystems, Panacea Biotec, Prime Focus, AAVAS Financiers, Indraprastha Medical Corporation बड़े लूजर में रहें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें