Get App

बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, नीलेश जैन से जानें निफ्टी, बैंक निफ्टी पर ट्रेड और कमाई वाले दमदार स्टॉक्स

बैंक निफ्टी पर निवेश राय देते हुए नीलेश जैन ने कहा कि जब तक ये 39000 का लेवल नहीं तोड़ता है तब तक इसमें लॉन्ग पोजीशन को होल्ड कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2022 पर 1:17 PM
बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, नीलेश जैन से जानें निफ्टी, बैंक निफ्टी पर ट्रेड और कमाई वाले दमदार स्टॉक्स
बैंक निफ्टी पर निवेश राय देते हुए नीलेश जैन ने कहा कि जब तक ये 39000 का लेवल नहीं तोड़ता है तब तक इसमें लॉन्ग पोजीशन को होल्ड कर सकते हैं

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी 17500 के करीब घूम रहा है। बैंक निफ्टी भी फ्लैट है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन हैं। नीलेश ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पर बाजार पर अपनी राय दी। इसके साथ ही उन्होंने शानदार ट्रेड दिये और कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।

आज राइटर्स NIFTY पर किस रेंज में दिखे एक्टिव

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17600, 17700 और 17800 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 17500, 17400 और 17300 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें