Get App

Market next week : पिछले हफ्ते बाजार में दिखा कंसोलिडेशन, एक्सपर्ट्स से जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है इसकी चाल

निफ्टी के लिए नियर शॉर्ट टर्म सपोर्ट 15700-15660 के करीब स्थित था। हालांकि 1 जुलाई को निफ्टी ने अपना यह सपोर्ट तोड़ दिया। अब इसके लिए 15500 के करीब सपोर्ट नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 02, 2022 पर 7:46 PM
Market next week : पिछले हफ्ते बाजार में दिखा कंसोलिडेशन, एक्सपर्ट्स से जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है इसकी चाल
बाजार का शॉर्ट टर्म बियरिश बना हुआ है। हालांकि निफ्टी ने अपने ग्लोबल पीयर्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। अब निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 15930 पर बड़ी बाधा नजर आ रही है

01 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में भारी उतार-चढ़ाव के बीच इंडियन बेंचमार्क इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। रुपये की ऐतिहासिक गिरावट , विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने और मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच निवेशक परेशान नजर आए। हालांकि बेहतर जीएसटी वसूली और जून के मजबूत ऑटो बिक्री से बाजार को सपोर्ट मिला।

हफ्ते के अंत में Sensex 179.95 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 52907.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 52.75 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 15752 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि जून महीने में सेंसेक्स 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ और निफ्टी 4.8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

पिछले हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार में 6836.71 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि इसी अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5926.47 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वहीं जून महीने में एफआईआई की तरफ से 58112.37 बिकवाली देखने को मिली है जबकि DIIs की तरफ से 46599.23 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

इस हफ्ते भी डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट जारी रही। पहली बार डॉलर के मुकाबले रुपये ने 79 का स्तर पार कर लिया और इसने 79.11 का नया रिकॉर्ड लो छुआ। हफ्ते के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया साप्ताहिक आधार पर 70 पैसे की गिरावट के साथ 79.04 के स्तर पर बंद हुआ है। बता दें कि 24 जून को डॉलर के मुकाबले रुपया 78.34 के स्तर पर बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें