01 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में भारी उतार-चढ़ाव के बीच इंडियन बेंचमार्क इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। रुपये की ऐतिहासिक गिरावट , विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने और मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच निवेशक परेशान नजर आए। हालांकि बेहतर जीएसटी वसूली और जून के मजबूत ऑटो बिक्री से बाजार को सपोर्ट मिला।