अमेरिका में ब्याज दरें और बढ़ने के डर से भारतीय बाजारों की आज गैप-डाउन शुरुआत हुई है। हालांकि निचले स्तरों से हल्की रिकवरी दिख रही है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट SBI Securities के सुदीप शाह हैं। सुदीप ने अपने दमदार ट्रेड के साथ आज निवेशकों के लिए कमाई का एक सस्ता ऑप्शन भी बताया।