भारतीय मेटल कंपनियों पर मूडीज का मूड बुलिश है। मूडीज ने टाटा स्टील का आउटलुक स्टेबल से बढ़ाकर पॉजिटिव कर दिया है। वहीं JSW स्टील की कॉरपोरेट फेमिली रेटिंग BA2 से बढ़ाकर BA1 कर दी है। इस पर बात करते हुए मूडीज (Moody's) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कौस्तुभ चौबल ने कहा, "टाटा स्टील (Tata Steel)का काम काज सुधर रहा है और इसका आउट लुक बदलने के पीछे यही बड़ी वजह है। टाटा स्टील कंजरवेटिव फाइनेंसियल पॉलिसीज पर काम करते हुए अपने कामकाज में काफी सुधार कर चुकी है। अगर टाटा स्टील का मौजूदा प्रदर्शन जारी रहता है और क्रेडिट मैट्रिक्स में सुधार आता है तो अगले 12 महीने तक इसकी रेटिंग पॉजिटिव बनी रहेगी।"