Kajaria Ceramics Share : भारत में सेरेमिक और विट्रीफाइड टाइल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी कजारिया सेरेमिक्स (KJC) रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले गुरुवार, 15 सितंबर को एक्स डिविडेंड होने के कारण सुर्खियों में रहेगी। कंपनी वित्त वर्ष 22 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। शेयरहोल्डर्स को 22 अक्टूबर से पहले डिविडेंड मिलने का अनुमान है। एक्स-डेट से पहले भले ही दबाव दिखे, लेकिन पिछले दो साल में शेयर की कीमत दोगुनी हो चुकी है।