Get App

Multibagger Stock : इस शेयर ने दो साल में दिया 127% रिटर्न, अब हो रहा एक्स डिविडेंड, क्या करें इनवेस्टर्स?

Kajaria Ceramics ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 300 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2022 पर 8:45 AM
Multibagger Stock : इस शेयर ने दो साल में दिया 127% रिटर्न, अब हो रहा एक्स डिविडेंड, क्या करें इनवेस्टर्स?
मिडकैप कंपनी कजारिया सेरेमिक्स की मार्केट वैल्यू फिलहाल लगभग 18,770 करोड़ रुपये है

Kajaria Ceramics Share : भारत में सेरेमिक और विट्रीफाइड टाइल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी कजारिया सेरेमिक्स (KJC) रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले गुरुवार, 15 सितंबर को एक्स डिविडेंड होने के कारण सुर्खियों में रहेगी। कंपनी वित्त वर्ष 22 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। शेयरहोल्डर्स को 22 अक्टूबर से पहले डिविडेंड मिलने का अनुमान है। एक्स-डेट से पहले भले ही दबाव दिखे, लेकिन पिछले दो साल में शेयर की कीमत दोगुनी हो चुकी है।

तीन महीने में 22 फीसदी चढ़ा शेयर

बुधवार को केजेसी का शेयर 1.22 फीसदी गिरकर 1,178.35 रुपये पर बंद हुआ। पिछले तीन महीनों के दौरान कजारिया का शेयर 22 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो चुका है। हालांकि सालाना आधार पर स्टॉक के प्रदर्शन में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। पिछले एक साल में शेयर लगभग 2.50 फीसदी मजबूत हुआ है और दो साल में शेयर ने 127 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। शेयर 14 सितंबर, 2020 को 520 रुपये के स्तर पर था।

इस मिडकैप कंपनी की मार्केट वैल्यू फिलहाल लगभग 18,770 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें