Multibagger stock : रजनीश वेलनेस (Rajnish Wellness) का स्टॉक भारतीय इक्विटी मार्केट के इस साल के मल्टीबैगर स्टॉक में से एक है। साल 2022 में इस स्टॉक में 780 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं पिछले एक साल के दौरान इस स्टॉक में अपने शेयर धारकों को 2900 फीसदी का रिटर्न दिया है। शेयर धारकों को यह शानदार रिटर्न देने के बाद कंपनी के बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने और कंपनी के शेयरों के सब-डिवीजन का निर्णय लिया। अगले हफ्ते यानी 13 जून को होने वाली कंपनी की बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने और शेयरों के सब डिविजन पर विचार किया जाएगा।