Multibagger Stock : यह मल्टीबैगर स्माल कैप कंपनी का शेयर बीते एक साल के दौरान अपने निवेशकों को मालामाल कर चुका है। अब कंपनी उन्हें स्प्लिट शेयर और बोनस इश्यू की दोहरी सौगात देने जा रही है। हम बात कर रहे हैं 83.14 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यूएशन वाली कंपनी एक्सेल रियल्टी एन इन्फ्रा लि. (Excel Realty N Infra Ltd) की, जो पिछले एक साल में इनवेस्टर्स को 136 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुकी है।