Get App

इस मल्टीबैगर शेयर ने एक साल में दिया 136% रिटर्न, अब देने जा रहा बोनस इश्यू की सौगात

यह मल्टीबैगर स्माल कैप कंपनी का शेयर बीते एक साल के दौरान अपने निवेशकों को मालामाल कर चुका है। अब यह कंपनी उन्हें स्प्लिट शेयर और बोनस इश्यू की दोहरी सौगात देने जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2022 पर 8:45 AM
इस मल्टीबैगर शेयर ने एक साल में दिया 136% रिटर्न, अब देने जा रहा बोनस इश्यू की सौगात
83.14 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यूएशन वाली कंपनी एक्सेल रियल्टी एन इन्फ्रा लि. (Excel Realty N Infra Ltd) अत्याधुनिक इंजीनियरिंग और टूल्स के जरिये क्वालिटी कस्टमर केयर सर्विसेज देती है

Multibagger Stock : यह मल्टीबैगर स्माल कैप कंपनी का शेयर बीते एक साल के दौरान अपने निवेशकों को मालामाल कर चुका है। अब कंपनी उन्हें स्प्लिट शेयर और बोनस इश्यू की दोहरी सौगात देने जा रही है। हम बात कर रहे हैं 83.14 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यूएशन वाली कंपनी एक्सेल रियल्टी एन इन्फ्रा लि. (Excel Realty N Infra Ltd) की, जो पिछले एक साल में इनवेस्टर्स को 136 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुकी है।

क्या करती है कंपनी

कंपनी अत्याधुनिक इंजीनियरिंग और टूल्स के जरिये क्वालिटी कस्टमर केयर सर्विसेज देती है। इसके अलावा, कंपनी सामान्य ट्रेडिंग, आईटी/बीपीओ से जुड़ी है और भारत में उसके कस्टमर केयर सेंटर स्थित हैं। कंपनी का बोर्ड 4 अगस्त, 2022 को एक बैठक में स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर पर चर्चा करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें