Get App

Multibagger Stock : 3 रुपये के शेयर ने किया कमाल, कैसे 1 लाख रुपये साल भर में बना दिए 10 लाख?

जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी ने खासे अच्छे नतीजे पेश किए थे। इस दौरान, उसकी कुल बिक्री 23.17 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में उसकी बिक्री 7.37 करोड़ रुपये थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2022 पर 3:36 PM
Multibagger Stock : 3 रुपये के शेयर ने किया कमाल, कैसे 1 लाख रुपये साल भर में बना दिए 10 लाख?
Swiss Military Consumer Goods लगभग 508 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू के साथ एक स्मालकैप कंपनी है

Swiss Military Consumer Goods : शेयर बाजार में गुरुवार, 1 सितंबर को तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे बाजार में कुछ कंपनियों के शेयरों में दमदार रैली देखने को मिल रही है। इन्हीं में से एक है स्विस मिलिट्री कंज्यूमर गुड्स। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर शेयर 9 फीसदी की दमदार रैली के साथ 28.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में तेजी सीमित हुई और सुबह 10 बजे शेयर 6.50 फीसदी मजबूती के साथ 27.50 रुपये पर बना हुआ है।

5 दिन में दिया 60 फीसदी रिटर्न

पिछले 5 दिनों से शेयर में तगड़ी रैली देखने को मिल रही है और शेयर 60 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। इस दौरान उसने 17.50 रुपये से 28.40 रुपये तक का सफर तय किया है। इसके साथ ही एक महीने में 80 फीसदी और 2022 में 330 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

पिछले एक साल की बात करें तो शेयर 6 सितंबर, 2021 को 2.84 रुपये के स्तर पर था, जो अब बढ़कर 28 रुपये के आसपास बना हुआ है। यानी किसी एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज वह रकम बढ़कर लगभग 10 लाख रुपये हो जाती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें