Get App

Page Industries : 54,000 रुपये का दमदार शेयर! एक साल में 57% रिटर्न के बाद भी नहीं थम रही रैली

कंपनी के पास भारत में JOCKEY ब्रांड के के तहत इनरवियर बनाने और बेचने के लिए लाइसेंसिंग राइट है, जो उसे अमेरिका की JOCKEY International Inc से मिली है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 06, 2022 पर 2:43 PM
Page Industries : 54,000 रुपये का दमदार शेयर! एक साल में 57% रिटर्न के बाद भी नहीं थम रही रैली
Page Industries ने जून, 2022 में समाप्त तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए थे और उसका प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 207 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया

Page Industries Shares : वैल्यू के लिहाज से भारतीय शेयर बाजार के कुछ सबसे महंगे शेयरों में शामिल पेज इंडस्ट्रीज गुरुवार, 6 अक्टूबर को बीएसई पर 3 फीसदी से ज्यादा की तगड़ी रैली के साथ 54,026.55 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। शेयर में पिछले कुछ सेशन से मजबूती दिख रही है और पांच दिन में शेयर लगभग 6 फीसदी चढ़ चुका है।

दोपहर लगभग 2 बजे शेयर 1.74 फीसदी मजबूत होकर 53,111.45 रुपये के स्तर पर बना हुआ है।

इस बिजनेस से जुड़ी है कंपनी

बता दें कि कंपनी के पास भारत में JOCKEY ब्रांड के के तहत इनरवियर बनाने और बेचने के लिए लाइसेंसिंग राइट है, जो उसे अमेरिका की JOCKEY International Inc से मिली है। भारत के अलावा कंपनी अपने इस ब्रांड की ब्रिकी श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, कतर, मालदीव, भूटान और UAE में भी करती है। इसके अलावा पेज इंडस्ट्रीज के पास भारत में Speedo International का भी exclusive लाइसेंस है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें