Page Industries Shares : वैल्यू के लिहाज से भारतीय शेयर बाजार के कुछ सबसे महंगे शेयरों में शामिल पेज इंडस्ट्रीज गुरुवार, 6 अक्टूबर को बीएसई पर 3 फीसदी से ज्यादा की तगड़ी रैली के साथ 54,026.55 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। शेयर में पिछले कुछ सेशन से मजबूती दिख रही है और पांच दिन में शेयर लगभग 6 फीसदी चढ़ चुका है।