Multibagger Stock : अक्टूबर में लॉन्च हुए फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स लिमिटेड (Phantom Digital Effects) के आईपीओ ने लॉन्च के एक महीने से भी कम समय में अपने इनवेस्टर्स को तगड़ी कमाई कराई है। यह शेयर 21 अक्टूबर, 2022 को एसएमई प्लेटफॉर्म (SME platform) पर लिस्ट हुआ था। इसका प्राइस बैंड 91-95 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था।