Get App

Multibagger IPO : इस शेयर ने 17 दिन में किया कमाल, 1 लाख रुपये बना दिए 2.70 लाख, जानिए डिटेल

अक्टूबर में लॉन्च हुए फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स लिमिटेड (Phantom Digital Effects) के आईपीओ ने एक महीने से भी कम समय में अपने इनवेस्टर्स को तगड़ी कमाई कराई है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 07, 2022 पर 8:00 PM
Multibagger IPO : इस शेयर ने 17 दिन में किया कमाल, 1 लाख रुपये बना दिए 2.70 लाख, जानिए डिटेल
फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स का आईपीओ पिछले महीने 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच खुला था। 29.10 करोड़ रुपये का यह इश्यू 164 गुना सब्सक्राइब हुआ था

Multibagger Stock : अक्टूबर में लॉन्च हुए फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स लिमिटेड (Phantom Digital Effects) के आईपीओ ने लॉन्च के एक महीने से भी कम समय में अपने इनवेस्टर्स को तगड़ी कमाई कराई है। यह शेयर 21 अक्टूबर, 2022 को एसएमई प्लेटफॉर्म (SME platform) पर लिस्ट हुआ था। इसका प्राइस बैंड 91-95 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था।

सोमवार, 7 नवंबर को अपराह्न 3.15 बजे शेयर 1.36 फीसदी कमजोर होकर 258 रुपये पर बंद हुआ।

इस प्रकार यहि 95 रुपये के अपर बैंड पर किसी ने इस इश्यू में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो 17 दिन में उसकी रकम बढ़कर लगभग 2.72 लाख रुपये हो जाती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें