Get App

Multibagger stock: 1 साल में 5200% भागा यह शेयर, लगातार 5 दिनों से हिट कर रहा अपर सर्किट

Multibagger stock: पिछले 1 साल में यह पेनी स्टॉक 0.61 रुपये से बढ़कर 32.15 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसने अपने निवेशकों को करीब 5200 फीसदी का रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2022 पर 2:51 PM
Multibagger stock: 1 साल में 5200% भागा यह शेयर, लगातार 5 दिनों से हिट कर रहा अपर सर्किट
अगर किसी ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में 6 महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 8 लाख रुपये मिल रहे होते ।

Multibagger stock : ग्लोबल इकोनॉमी ने कोविड -19 के मार से जुझने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में पिछले 2 साल में काफी अच्छी संख्या में मल्टीबैगर स्टॉक देखने को मिले है। इन 2 सालों दलाल स्ट्रीट के इस रैली में सेंसेक्स -निफ्टी, स्मॉलकैप, मिडकैप और यहां तक की पेनी स्टॉक्स में भी शेयरधारकों को जोरदार रिटर्न दिया है। बीएसई पर लिस्टेड Cressanda SolutionsLtd एक ऐसा ही मल्टीबैगर स्टॉक है । पिछले 1 साल में यह पेनी स्टॉक 0.61 रुपये से बढ़कर 32.15 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसने अपने निवेशकों को करीब 5200 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह मल्टीबैगर स्टॉक हाल के दिनों में करीब 1500 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल करने के कारण चर्चा में रहा है। इस पॉजिटिव खबर के चलते यह स्मॉलकैप मल्टीबैगर पेनी स्टॉक लगातार 5 कारोबारी सत्रों से अपरसर्किट हिट कर रहा है।

मई में Tata Motors की बिक्री 185% बढ़ी, जानिए कैसे रहे दूसरी कंपनियों के बिक्री आंकड़े

Cressanda Solutions Ltd की शेयर प्राइस हिस्ट्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें