Multibagger stock : ग्लोबल इकोनॉमी ने कोविड -19 के मार से जुझने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में पिछले 2 साल में काफी अच्छी संख्या में मल्टीबैगर स्टॉक देखने को मिले है। इन 2 सालों दलाल स्ट्रीट के इस रैली में सेंसेक्स -निफ्टी, स्मॉलकैप, मिडकैप और यहां तक की पेनी स्टॉक्स में भी शेयरधारकों को जोरदार रिटर्न दिया है। बीएसई पर लिस्टेड Cressanda SolutionsLtd एक ऐसा ही मल्टीबैगर स्टॉक है । पिछले 1 साल में यह पेनी स्टॉक 0.61 रुपये से बढ़कर 32.15 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसने अपने निवेशकों को करीब 5200 फीसदी का रिटर्न दिया है।
