Multibagger stock: ब्रोकरेज हाउस Edelweiss के मुताबिक Sharda Cropchem का स्टॉक ग्लोबल एग्री साइकिल से फायदा उठाने वाले अहम स्टॉक्स में रहा है। वित्त वर्ष 2022 के 9 महीने में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 50 फीसदी रही है। कंपनी को उसकी एसेट लाइट स्ट्रेटेजी और यूरोप, NAFTA और LATAM एरिया में डिस्ट्रीब्यूटरों के साथ बेहतर संबंधों का फायदा मिला है।
