Multibagger Stock : टाटा ग्रुप का यह शेयर भले ही जनवरी, 2022 में अपना ऑल टाइम हाई छूने के बाद बिकवाली के दबाव में है, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों को इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। महज 3 साल की अवधि में यह शयर 2.50 रुपये से 100 रुपये तक का सफर तय करके 3,900 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है। हम यहां टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (Tata Teleservices (Maharashtra) Limited) यानी TTML की बात कर रहे हैं। टाटा ग्रुप के इस स्टॉक (Tata group stock) ने इस साल जनवरी में 291 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई छूआ था।