Credit Cards

NBCC के शेयर में 11% तक की दमदार रैली, ऑफिस स्पेस की बिक्री से 1,500 करोड़ रुपये के फायदे की खबर से मिला सपोर्ट

NBCC के एक अधिकारी ने कहा कि इस फंड से शहर में सात हाउसिंग कॉलोनियों में पुनर्विकास में मदद मिलेगी। कंपनी दिल्ली में ऑफिस के साथ-साथ रेजिडेंशियल स्पेस से जुड़े कई प्रोजेक्ट के विकास काम कर रही है

अपडेटेड Jul 07, 2022 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement
एनालिस्ट्स ने सर्वसम्मति से एनबीसीसी के शेयर के लिए ‘होल्ड’ रेटिंग दी है

NBCC Shares : सरकार के स्वामित्व वाली बिल्डर एनबीसीसी के शेयर में गुरुवार, 7 जुलाई को 11 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिली। ऐसी खबरें हैं कि कंपनी को राष्ट्रीय राजधानी में ऑफिस स्पेस की बिक्री से खासा फायदा होगा।

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में, NBCC के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी 2022-23 में सेंट्रल और साउथ दिल्ली में ऑफिस स्पेस की बिक्री से 1,500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 11 लाख वर्ग फुट बेचकर 4,416 करोड़ रुपये कमाए


अधिकारी ने कहा कि फंड से शहर में सात हाउसिंग कॉलोनियों में पुनर्विकास में मदद मिलेगी। कंपनी दिल्ली में ऑफिस के साथ-साथ रेजिडेंशियल स्पेस से जुड़े कई प्रोजेक्ट के विकास काम कर रही है।

Tata Motors के शेयर 4% मजबूत, चीन में रिवाइवल से JLR के बिजनेस को सपोर्ट मिलने की उम्मीद

रिपोर्ट के मुताबिक, NBCC वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Centre) में लगभग 11 लाख वर्ग फुट बेचकर 4,416 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जो साउथ दिल्ली के नौरोजी नगर में बन रहा है।

ट्राई सहित कई को बेचे ऑफिस स्पेस

जुलाई में, कंपनी टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Trai), सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (CERC), नेशनल एन्फोर्मेटिक्स सेंटर सर्विसेज इंक (NICSI) और एक अन्य सरकारी एंटिटी को एक ऑक्शन के जरिये 936 करोड़ रुपये में ऑफिस स्पेस बेचे हैं।

मई में, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) और नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) ने कंपनी से ऑफिस स्पेस खरीदे हैं।

हाई क्वालिटी के ये 36 शेयर बहुत कम प्राइस में मिल रहे, यह निवेश का है शानदार मौका

एनालिस्ट्स ने सर्वसम्मति से कंपनी के शेयर के लिए ‘होल्ड’ रेटिंग दी है। गुरुवार को बीएसई पर शेयर लगभग 9 फीसदी मजबूत होकर 31.70 रुपये पर बंद हुआ।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 07, 2022 3:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।