Get App

Nelco ने उड़ान भरते हुए हिट किया 10% का अपर सर्किट, जानें आज क्यों रॉकेट बना ये शेयर

Nelco के शेयर ने कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 26 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में तेजी दिखाते हुए अपना 10 प्रतिशत ऊपरी सर्किट हिट किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2022 पर 11:11 AM
Nelco ने उड़ान भरते हुए हिट किया 10% का अपर सर्किट, जानें आज क्यों रॉकेट बना ये शेयर
Nelco के शेयरों में पिछले एक साल में 80.5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है जबकि ये शेयर साल 2022 में अब तक 18.6 प्रतिशत की तेजी दिखा चुका है। इसके बावजूद निवेशकों को इसकी कमाई में और इजाफा होने की उम्मीद है

नेल्को (Nelco) के शेयरों में आज बाजार खुलने के बाद से जोरदार तेजी देखने को मिली। Nelco ने कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 26 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में अपना 10 प्रतिशत ऊपरी सर्किट हिट करते हुए 856.55 रुपये पहुंच गया। कंपनी ने ऐलान किया कि उसने भारत में इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी सेवाओं को लॉन्च करने के लिए इंटेलसैट कमर्शियल (Intelsat Commercial) के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते का असर स्टॉक पर देखने को मिला।

नेल्को के साथ इंटलसैट के समझौते से इन्हें भारत में अपनी इन-फ्लाइट इंटरनेट सेवाओं को लॉन्च करने की अनुमति मिलेगी। इस नेल्को के लिए एक प्रमुख मौके के रूप में देखा जा रहा है। नेल्को ने 2020 में इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी सेवाएं शुरू की थीं।

नेल्को ने एक प्रेस बयान में कहा, "आने वाले वर्षों में देश में हमारी एयरो आईएफसी सेवाओं (Aero IFC services) में और ग्रोथ पाने के लिए इंटेलसैट के साथ इस समझौते के जरिये हम भारत में इस बाजार में अग्रणी बनने का इरादा रखते हैं।"

नए समझौते के तहत Intelsat के एयरलाइन पार्टनर्स अब भारत से आने-जाने वाली घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ-साथ भारतीय एयरोस्पेस में उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स में एंड-टू-एंड ब्रॉडबैंड कवरेज (end-to-end broadband coverage) की सुविधा पा सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें