नेल्को (Nelco) के शेयरों में आज बाजार खुलने के बाद से जोरदार तेजी देखने को मिली। Nelco ने कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 26 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में अपना 10 प्रतिशत ऊपरी सर्किट हिट करते हुए 856.55 रुपये पहुंच गया। कंपनी ने ऐलान किया कि उसने भारत में इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी सेवाओं को लॉन्च करने के लिए इंटेलसैट कमर्शियल (Intelsat Commercial) के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते का असर स्टॉक पर देखने को मिला।