Get App

एक खिलाड़ी ने सिर्फ 3 दिनों में 10% रिटर्न कमाया दूसरे ने कमाया 7%, जानिये आज दोनों की किन स्टॉक्स पर है नजर

रोहित सिंगरे के सुझाये स्टॉक्स ने दूसरे दिन की समाप्ति पर 9.70% का रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 30, 2022 पर 12:33 PM
एक खिलाड़ी ने सिर्फ 3 दिनों में 10% रिटर्न कमाया दूसरे ने कमाया 7%, जानिये आज दोनों की किन स्टॉक्स पर है नजर
खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजर

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी नंबर 1 में नये हफ्ते में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Bonanza Portfolio के रोहित सिंगरे, The Streets के फंड मैनेजर कुणाल रांभिया और Yes Securities के अमित त्रिवेदी के बीच मुकाबला हो रहा है। इनेमें से कोई भी जीते लेकिन निवेशक इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से शेयरबाजार में पैसा बना सकते हैं।

KHILADI TOP CALLS DAY-3

तीसरे दिन की रोहित सिंगरे की टॉप कॉल MACROTECH DEV रही जिसने 4% का रिटर्न दिया

तीसरे दिन कुणाल राम्भिया की टॉप कॉल JSPL रही जिसने 4% का रिटर्न दिया है

तीसरे दिन अमित त्रिवेदी की टॉप कॉल VARDHMAN TEXTILE रही जिसने 1% का रिटर्न दिया है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें