Get App

ONGC और Oil India के शेयर अपने शिखर से 9-12% तक फिसले, जानिए क्या निवेश का मौका है?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने ONGC के लिए 275 रुपये का लक्ष्य दिया है जबकि Oil India के लिए 380 रुपये का लक्ष्य दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 05, 2022 पर 2:06 PM
ONGC और Oil India के शेयर अपने शिखर से 9-12% तक फिसले, जानिए क्या निवेश का मौका है?
8 मार्च को 194.5 रुपये का हाई लगाने के बाद ONGC के शेयर अब तक 12 फीसदी टूट गए हैं जबकि 3 मार्च के 262.90 रुपये के हाल के हाई से ऑयल इंडिया के शेयर 9 फीसदी फिसल गए हैं.

2022 की शुरुआत तेजी के साथ करने के बाद भारत के 2 सबसे बड़े तेल और गैस उत्पादक ONGC और Oil India के शेयरों में पिछले कुछ हफ्तों से इनवेस्टर कम रूचि दिखा रहे हैं। 8 मार्च को 194.5 रुपये का हाई लगाने के बाद ONGC के शेयर अब तक 12 फीसदी टूट गए हैं जबकि 3 मार्च के 262.90 रुपये के हाल के हाई से ऑयल इंडिया के शेयर 9 फीसदी फिसल गए हैं।

हाल में इन दोनों स्टॉक में आई इस गिरावट की वजह ग्लोबल क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट रही है। बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरु होने के शुरुआती दौर में कच्चे तेल की कीमतें 140 डॉलर प्रति बैरल के उच्च स्तर तक पहुंच गई थीं लेकिन जैसे-जैसे युद्ध के और ज्यादा विस्तार लेने की उम्मीद कम होती गई वैसे-वैस कच्चे तेल की कीमतें भी नीचे आने लगीं।

5 अप्रैल को ब्रेंट फ्यूचर 108.95 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। अमेरिका और दूसरे सहयोगी देशों की कोशिश की वजह से क्रूड ऑयल की कीमतों पर लगाम लगता नजर आया है। तमाम देशों ने अपने स्ट्रैटजिक रिजर्व से कच्चे तेल की सप्लाई शुरु की है जिसके चलते दुनिया भर में क्रूड के भाव पर लगाम लगता नजर आया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें