2022 की शुरुआत तेजी के साथ करने के बाद भारत के 2 सबसे बड़े तेल और गैस उत्पादक ONGC और Oil India के शेयरों में पिछले कुछ हफ्तों से इनवेस्टर कम रूचि दिखा रहे हैं। 8 मार्च को 194.5 रुपये का हाई लगाने के बाद ONGC के शेयर अब तक 12 फीसदी टूट गए हैं जबकि 3 मार्च के 262.90 रुपये के हाल के हाई से ऑयल इंडिया के शेयर 9 फीसदी फिसल गए हैं।
