ONGC share price : कल की भारी गिरावट के बाद आज बाजार में रिकवरी की कोशिश देखने को मिल रही है। निफ्टी 120 प्वाइंट से ज्यादा के उछाल के साथ 23700 के पार चला गया है। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा जोश है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। INDIA VIX भी 6.5 फीसदी से ज्यादा नीचे है। इस बीच CLSA की बुलिश रिपोर्ट से ONGC में बहार देखने को मिल रही है। यह शेयर 4 फीसदी उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। ONGC के साथ-साथ OIL में भी 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
