Get App

PATANJALI FOODS और BHEL पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

ANTIQUE ने PATANJALI FOODS पर कहा है कि कंपनी के FY22-24 के दौरान अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है और कंपनी को FY22-24 के दौरान 22% रेवेन्यू की उम्मीद भी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2022 पर 11:41 AM
PATANJALI FOODS और BHEL पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड
NOMURA ने BHEL पर कहा है कि इसके रिस्क-रिवॉर्ड में सुधार नजर आ रहा है लेकिन मार्जिन में दबाव के चलते FY23 के लिए इसका EPS अनुमान 15% घटाया है

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-

ANTIQUE की PATANJALI FOODS पर निवेश राय

ANTIQUE ने PATANJALI FOODS पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इस शेयर पर टारगेट प्राइस 1725 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि FY22-24 के दौरान अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। कंपनी को FY22-24 के दौरान 22% रेवेन्यू की उम्मीद भी है। इसके अलावा कंपनी डायवर्सिफाइड FMCG प्लेयर बनने की राह पर है। वहीं PAL अधिग्रहण से डायवर्सिफाइड FMCG प्लेयर बनने में कंपनी को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा है कि आगे 22% RoE और 25% RoCE संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें