Get App

Paytm के शेयर बायबैक पर उठ रहे सवाल, क्या शेयरहोल्डर्स को होगा कोई फायदा?

Paytm share buyback : भले ही बायबैक प्लान से कम से कम अस्थायी रूप से पेटीएम के शेयरों में मजबूती आए, लेकिन इनवेस्टर्स बिजनेस के लिए कैश को बचाए रखने के बजाय स्टॉक प्राइस को सपोर्ट देने की कोशिश पर सवाल उठा रहे हैं। भारत के प्रमुख डिजिटल पेमेंट ब्रांड को पिछले महीने खासा ज्यादा तिमाही घाटा हुआ था

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Dec 13, 2022 पर 2:45 PM
Paytm के शेयर बायबैक पर उठ रहे सवाल, क्या शेयरहोल्डर्स को होगा कोई फायदा?
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लि. का शेयर बीते साल नवंबर में लिस्टिंग से अभी तक लगभग 75 फीसदी टूट चुका है

Paytm share buyback : पेटीएम की शेयर बायबैक की योजना ने घाटे में चल रही कंपनी की ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर इनवेस्टर्स को चिंता में डाल दिया है। दरअसल कंपनी अपने फंड को पिटे हुए शेयर को मजबूती देने के लिए इस्तेमाल कर रही है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लि. (One 97 Communications) का बोर्ड मंगलवार को बायबैक पर फैसला करेगा। कंपनी का शेयर बीते साल नवंबर में लिस्टिंग से अभी तक लगभग 75 फीसदी टूट चुका है। साथ ही एक दशक के दौरान दुनिया के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयर के रूप में सामने आया है।

स्टॉक प्राइस को सपोर्ट देने पर उठे सवाल

भले ही बायबैक प्लान से कम से कम अस्थायी रूप से पेटीएम के शेयरों में मजबूती आए, लेकिन इनवेस्टर्स बिजनेस के लिए कैश को बचाए रखने के बजाय स्टॉक प्राइस को सपोर्ट देने की कोशिश पर सवाल उठा रहे हैं। भारत के प्रमुख डिजिटल पेमेंट ब्रांड (digital payments brand) को पिछले महीने खासा ज्यादा तिमाही घाटा हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें