भारत का सबसे बड़ा फाइनेशियल टेक्नोलॉजी स्टार्टअप और पेटीएम ब्रैंड नेम से कारोबार करने वाला One 97 Communications पटरी पर आता नजर आ रहा है। 5 अगस्त को आए कंपनी के नतीजे कुछ ऐसे ही संकेत दे रहे हैं। 2022 में ग्लोबल टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में आई गिरावट के चलते तमाम स्टार्टअप आलोचकों के रडार पर आ गए और लोगों का ध्यान इस बात की तरफ चला गया कि टेक्नोलॉजी आधारित नए जमाने की कंपनियां मुनाफे में आने के लिए क्या कर रही हैं। ऐसा लगता है कि पेटीएम बाजार के इस नजरिए को समझ गया है।