Get App

Paytm के शेयर 6 महीने के हाई पर लेकिन मैनेजमेंट की बात पर बाजार को भरोसा नहीं

विजयशेखर शर्मा और सीएफओ मधुर देवड़ा जैसे ऊंचे पदों पर बैठे लोगों को दिए जाने वाले ESOPs का खर्चा पिछले वित्त वर्ष के 11.02 करोड़ रुपये से 50 गुने से ज्यादा का उछाल भरते हुए वित्त वर्ष 2022 में 567 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2022 पर 3:41 PM
Paytm के शेयर 6 महीने के हाई पर लेकिन मैनेजमेंट की बात पर बाजार को भरोसा नहीं
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को भी कंपनी के अगले 5 तिमाहियों में मुनाफे में आने के ऐलान पर भरोसा नहीं है। हालांकि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग दिया है

भारत का सबसे बड़ा फाइनेशियल टेक्नोलॉजी स्टार्टअप और पेटीएम ब्रैंड नेम से कारोबार करने वाला One 97 Communications पटरी पर आता नजर आ रहा है। 5 अगस्त को आए कंपनी के नतीजे कुछ ऐसे ही संकेत दे रहे हैं। 2022 में ग्लोबल टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में आई गिरावट के चलते तमाम स्टार्टअप आलोचकों के रडार पर आ गए और लोगों का ध्यान इस बात की तरफ चला गया कि टेक्नोलॉजी आधारित नए जमाने की कंपनियां मुनाफे में आने के लिए क्या कर रही हैं। ऐसा लगता है कि पेटीएम बाजार के इस नजरिए को समझ गया है।

05 अगस्त को आए कंपनी के पहले तिमाही के नतीजे लगभग सभी मोर्चों पर उम्मीद से बेहतर रहे हैं। इस अवधि में कंपनी के पूरे कारोबार में फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार का हिस्सा बढ़ता नजर आया है। ये तिमाही आधार पर 12 फीसदी से बढ़कर 16 फीसदी पर पहुंच गया है।

इसी तरह कंपनी का घाटा जनवरी-मार्च 2022 तिमाही की तुलना में अप्रैल-जून 2022 तिमाही में 762.5 करोड़ रुपये से घटकर 644 करोड़ रुपये पर आ गया है। इस अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग घाटा 270 करोड़ रुपये पर रहा हैजो कि ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के 370 करोड़ रुपये के अनुमान की तुलना में काफी बेहतर रहा है।

पेटीएम के मैनेजमेंट में अपने गाइडेंस से एनालिस्टों को प्रभावित किया है। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि उसका फोकस लागत घटाने और कार्यक्षमता बढ़ाने पर रहा है। जिसके चलते पेमेंट प्रोसेसिंग लागत में गिरावट आई है और मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी आगे भी इस पर अपना फोकस बनाए रखेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें