Paytm Share Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में बुधवार को तेजी आई। लेकिन यह तेजी ज्यादा देर बरकरार नहीं रह पाई। सुबह 9.21 पर Paytm के शेयर 2.09% यानी 11 रुपए ऊपर 555.25 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि दोपहर 1 बजे इसके शेयर 1.22% गिरकर 537.35 रुपए पर आ गए थे।