आज इंट्राडे में Punjab National Bank के शेयर 12 फीसदी तक टूटते नजर आए। गौरतलब है कि कल यानी 11 मई को बैंक ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे जिसके मुताबिक वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन प्रॉफिट 66 फीसदी घटकर 202 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 586 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। मार्च तिमाही के दौरान बैंक के नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) में गिरावट आई है, लेकिन प्रोविजन ऊंचा रहने से उसके मुनाफे में कमी आई है।
