Get App

PNB का शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर, Q4 नतीजों ने किया निराश

ब्रोकरेज रिसर्च फर्म मॉर्गन स्टेनली ने इस स्टॉक पर अपनी equal-weight रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 41 रुपये का टारगेट दिया है.

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2022 पर 7:23 PM
PNB का शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर, Q4 नतीजों ने किया निराश
आज के कारोबार में एनएसई पर यह स्टॉक 4.50 रुपये यानी 13.60 फीसदी की गिरावट के साथ 28.60 रुपये पर बंद हुआ है।

आज इंट्राडे में Punjab National Bank के शेयर 12 फीसदी तक टूटते नजर आए। गौरतलब है कि कल यानी 11 मई को बैंक ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे जिसके मुताबिक वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन प्रॉफिट 66 फीसदी घटकर 202 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 586 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। मार्च तिमाही के दौरान बैंक के नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) में गिरावट आई है, लेकिन प्रोविजन ऊंचा रहने से उसके मुनाफे में कमी आई है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका कुल स्टैंडअलोन रेवेन्यू 21,095 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 21,386 करोड़ रुपये था। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 7,305 करोड़ रुपये रहा।

पूरे वित्त वर्ष 2022 में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट बढ़कर 3,456.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2021 में 2,021.62 करोड़ रुपये था। मार्च 2022 तक बैंक का ग्रॉस-NPA घटकर 11.78 फीसदीपर आ गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 14.12 फीसदी पर थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें