Get App

बढ़ती पावर डिमांड और कैपेक्स में तेजी के चलते पावर शेयर साबित होंगे लंबी रेस के घोड़े

बाजार जानकारों का कहना है कि इस समय निवेशकों का फोकस Adani green energy,Tata Power और Adani Transmission जैसे शेयरों पर रहना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2022 पर 1:11 PM
बढ़ती पावर डिमांड और कैपेक्स में तेजी के चलते पावर शेयर साबित होंगे लंबी रेस के घोड़े
Asit C Mehta Financial Services के आनंद वरदराजन का कहना है कि भारतीय पावर सेक्टर आगे हमें भारत के विकास गाथा में सबसे अहम भूमिका निभाता दिखेगा

GAURAV SHARMA

भारतीय इक्विटी मार्केट में पावर स्टॉक तेजी से उभरते नजर आ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि देश में पावर की बढ़ती मांग और निजी क्षेत्र की तरफ से अपनी क्षमता विस्तार पर किए जाने वाले बढ़ते खर्च का फायदा पावर कंपनियों को मिलेगा। बता दें कि वित्त वर्ष 2022 में भारत में बिजली की मांग में 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी जबकि इस वित्त वर्ष में इसमें 17 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इस गर्मी के सीजन में चली हिट वेट के चलते बिजली की मांग में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिली है।

इसके साथ ही बिजली के खपत के पैटर्न में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इसके पहले दिन के समय कमर्शियल डिमांड ज्यादा रहती थी जबकि शाम और रात में रेसीडेंसियल डिमांड ज्यादा रहती थी। लेकिन कोविड-19 के दौरान बनी स्थितियों के कारण देश में शुरू हुए वर्क फॉर्म होम और हाइब्रिड कल्चर के कारण अब दिन के समय में रेसीडेंसियल डिमांड में भारी बढ़त देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें