GAURAV SHARMA
GAURAV SHARMA
भारतीय इक्विटी मार्केट में पावर स्टॉक तेजी से उभरते नजर आ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि देश में पावर की बढ़ती मांग और निजी क्षेत्र की तरफ से अपनी क्षमता विस्तार पर किए जाने वाले बढ़ते खर्च का फायदा पावर कंपनियों को मिलेगा। बता दें कि वित्त वर्ष 2022 में भारत में बिजली की मांग में 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी जबकि इस वित्त वर्ष में इसमें 17 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इस गर्मी के सीजन में चली हिट वेट के चलते बिजली की मांग में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिली है।
इसके साथ ही बिजली के खपत के पैटर्न में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इसके पहले दिन के समय कमर्शियल डिमांड ज्यादा रहती थी जबकि शाम और रात में रेसीडेंसियल डिमांड ज्यादा रहती थी। लेकिन कोविड-19 के दौरान बनी स्थितियों के कारण देश में शुरू हुए वर्क फॉर्म होम और हाइब्रिड कल्चर के कारण अब दिन के समय में रेसीडेंसियल डिमांड में भारी बढ़त देखने को मिली है।
बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि जैसे-जैसे देश की जीडीपी में बढ़ोतरी होगी। उसी क्रम में देश में खपत और मांग भी बढेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग और रिएन्यूबल एनर्जी पर बढ़ते फोकस के चलते आगे पावर सेक्टर में हमें निवेश के बड़े मौके मिलेंगे।
Asit C Mehta Financial Services के आनंद वरदराजन का कहना है कि भारतीय पावर सेक्टर आगे हमें भारत के विकास गाथा में सबसे अहम भूमिका निभाता दिखेगा। अगले 2 दशक पावर सेक्टर के रहेंगे। सरकार का फोकस पावर प्रोडेक्शन और सप्लाई पर रहेगा जिसके चलते पावर स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।
इसी तरह Wright Research की सोनम श्रीवास्तव का कहना है कि अगर पावर की डिमांड में मजबूती बनी रहती है और कमोडिटी की कीमतों में तेजी थमती है तो आगे पावर सेक्टर हमें काफी अच्छा प्रदर्शन करता दिखेगा।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान हमें JSW Energy, Adani Transmission, Adani Power, NTPC, SJVN जैसे शेयरों में रोलओवर देखने को मिला है। इन स्टॉक्स को कोयले की ग्लोबल प्राइस में गिरावट और पावर की इंडस्ट्रियल डिमांड में बढ़ोतरी का फायदा मिला है।
पावर शेयरों को कहां से मिलेगी ताकत
ग्लोबल रिसर्च फर्म जेफरीज का कहना है कि अगले 5 से 8 साल में हमें पावर सेक्टर में 5 बड़े ट्रिगर काम करते नजर आएंगे। जेफरीज का कहना है कि आगे हमें वित्त वर्ष 2026-27 तक रिएन्यूबल एनर्जी में 82 फीसदी और वित्त वर्ष 2030 तक 2.8 गुना तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा देश में पावर की बढ़ती मांग के चलते थर्मल पावर पर निवेश बढ़ता दिख सकता है। इसी तरह बिजली के ट्रांसमिशन सुविधाओं के विकास पर सालाना आधार पर हमें 15 फीसदी की दर से कैपेक्स ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन और बिजली के वितरण से संबंधित नीतियों में बदलाव पावर सेक्टर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।
किन शेयरों पर रहे फोकस
इस विश्लेषण के आधार पर बाजार जानकारों का कहना है कि इस समय निवेशकों का फोकस Adani green energy,Tata Power और Adani Transmission जैसे शेयरों पर रहना चाहिए। इनमें हमें आगे आने वाले 12-18 महीनों में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसके अलावा मार्केट एनालिस्ट को NTPC, Powergrid, NHPC और CESC जैसे शेयरों में भी वर्तमान लेवल से अच्छी तेजी की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।