प्रभुदास लीलाधर गेमिंग स्टॉक नजारा टेक्नोलॉजी (Nazara Technologies) पर बुलिश नजर रखता है। 01 सितंबर 2022 को आई अपनी रिसर्च रिपोर्ट में प्रभुदास लीलाधर नजारा टेक्नोलॉजी को Buy रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हम नजारा के आगे के बेहतर आउटलुक को देखते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वित्तीय अनुमान में 5- 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर रहे है।