Get App

Nazara Technologies पर प्रभुदास लीलाधर को है भरोसा, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हम नजारा के आगे के बेहतर आउटलुक को देखते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वित्तीय अनुमान में 5- 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर रहे है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2022 पर 1:35 PM
Nazara Technologies पर प्रभुदास लीलाधर को है भरोसा, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश
प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि वित्त वर्ष 2022-24 की अवधि में कंपनी की बिक्री और मुनाफे में सालाना आधार पर 46 फीसदी और 77 फीसदी की बढ़त होगी।

प्रभुदास लीलाधर गेमिंग स्टॉक नजारा टेक्नोलॉजी (Nazara Technologies) पर बुलिश नजर रखता है। 01 सितंबर 2022 को आई अपनी रिसर्च रिपोर्ट में प्रभुदास लीलाधर नजारा टेक्नोलॉजी को Buy रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हम नजारा के आगे के बेहतर आउटलुक को देखते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वित्तीय अनुमान में 5- 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर रहे है।

WildWorks के अधिग्रहण से आगे कंपनी को फायदा होगा। बता दें कि WildWorks अमेरिका स्थित एक इंटरएक्टिव एडुनेटमेंट कंपनी है। नजारा का लक्ष्य 2-7 साल के एज ग्रुप को अपने दायरे में लाना का है। 2-7 साल के ऐज ग्रुप में पहले से Kiddopia की पहुंच है लेकिन इस ऐज ग्रुप के ऊपर के गैप को भरने में WildWorks से सपोर्ट मिलेगा और कंपनी के आगे के कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

HDFC 10 ईयर बॉन्ड जारी करने की तैयारी में , मंगाई बोलियां: ट्रेडर्स

प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि वित्त वर्ष 2022-24 की अवधि में कंपनी की बिक्री और मुनाफे में सालाना आधार पर 46 फीसदी और 77 फीसदी की बढ़त होगी। अपने इस विश्लेषण के आधार पर प्रभुदास लीलाधर ने Nazara Technologies पर Buy रेटिंग देते हुए 1031 रुपये का टारगेट दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें