Get App

सरकारी कंपनियों को लेकर बाजार की बदली सोच, जानिए एक्सपर्ट्स को किन PSU स्टॉक्स में है जोरदार कमाई की उम्मीद

शेयरखान के गौरव दुआ का कहना है कि अगर सरकार के नए रिफॉर्म से इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के घाटे से कोई राहत मिलती है तो अगले कुछ सालों में NTPC,Coal India और Power Grid Corporation जैसे शेयरों में जोरदार तेजी आएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2022 पर 2:33 PM
सरकारी कंपनियों को लेकर बाजार की बदली सोच, जानिए एक्सपर्ट्स को किन PSU स्टॉक्स में है जोरदार कमाई की उम्मीद
पीएसयू बैंक के एनपीए की सफाई के लिए जो कदम उठाए गए हैं उससे इस समय तमाम बैंकों के वैल्यूएशन काफी अच्छे नजर आ रहे हैं

आम तौर पर सरकारी कंपनी या पीएसयू कंपनी का नाम सुनते ही विदेशी और घरेलू निवेशकों के माथे पर बल पड़ जाते हैं। सरकारी कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी, इन कंपनी के रोजमर्रा के मामलों में सरकारी अधिकारियों के दखल और प्रतिस्पर्धा का अभाव कुछ ऐसे कारण रहे हैं जिसके चलते निवेशक सरकारी कंपनियों का नाम सुनकर बिदक जाया करते हैं। हालांकि कुछ सरकारी कंपनियां इसका अपवाद रही हैं।

लेकिन पिछले 18 -24 महीने की अवधि में तमाम पीएसयू कंपनियों में जबरदस्त बदलाव हुए हैं। खासकर पीएसयू बैंक, डिफेंस, रेलवे, शिप बिल्डिंग और एनर्जी कंपनियों में सरकार ने बैलेसशीट की सफाई करने और उसको मजबूती देने की जोरदार कोशिश की है जिससे सरकारी कंपनियों का कायापलट हुआ है।

पीएसयू बैंक के एनपीए की सफाई के लिए जो कदम उठाए गए हैं उससे इस समय तमाम बैंकों के वैल्यूएशन काफी अच्छे नजर आ रहे हैं और इनमें निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं। इसके अलावा मेक इन इंडिया को सरकार की तरफ से मिलने वाले प्रोत्साहन से भी सरकारी कंपनियों को बूस्ट मिल रहा है।

Omniscience Capital के विकास वी गुप्ता का कहना है कि अगर कोई अच्छी कंपनी अच्छा काम करती है तो निश्चित है कि बाजार का ध्यान उस पर जाएगा। अब हमें बैंकिंग सेक्टर में यही देखने को मिल रहा है। बाजार की रुचि इस समय सरकारी बैंकों में बढ़ती नजर आ रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें