कल के कारोबार में भारतीय बाजार दिनभर की भारी उठापटक के बाद हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे। मेटल शेयरों ने कल बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया था। स्टील पर भारी एक्सपोर्ट टैक्स लगाने का सरकार का फैसला बाजार को पसंद नहीं आया था। कल Sensex 37.78 अंक गिरकर 54,288.61 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 16,214.7 के स्तर पर बंद हुआ था।