Get App

बाजार में देखने को मिल सकती है पुल बैक रैली, आज के इंट्राडे ट्रेडिंग स्टॉक्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2022 पर 9:24 AM
बाजार में देखने को मिल सकती है पुल बैक रैली, आज के इंट्राडे ट्रेडिंग स्टॉक्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई
बाजार में नियर टर्म में एक और पुलबैक रैली की संभावना है लेकिन हमें ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि बाजार का इंटरमीडिएट ट्रेंड अभी भी डाउन नजर आ रहा है

कल के कारोबार में भारतीय बाजार दिनभर की भारी उठापटक के बाद हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे। मेटल शेयरों ने कल बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया था। स्टील पर भारी एक्सपोर्ट टैक्स लगाने का सरकार का फैसला बाजार को पसंद नहीं आया था। कल Sensex 37.78 अंक गिरकर 54,288.61 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 16,214.7 के स्तर पर बंद हुआ था।

दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयर भी कल दबाव में रहे थे। BSE स्मॉल कैप इंडेक्स कल 0.64 फीसदी गिरा था। वहीं, मिड कैप इंडेक्स 0.26 फीसदी गिरा था। टाटा स्टील कल सेंसेक्स का सबसे बड़ा लूजर रहा था। कल इसमें करीब 12 फीसदी की गिरावट आई थी। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement),आईटीसी (ITC),पावर ग्रिड (PowerGrid),एचडीएफसी (HDFC), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank),एचसीएल टेक (HCL Tech) और रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) ने भी बाजार पर दबाव बनाया था।

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें