Get App

PVR और Inox Leisure के शेयरों ने छूआ 52 वीक हाई, मेगा मर्जर की खबरों ने भरा दम

दोनों कंपनियों में एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि आइनॉक्स ग्रुप के चेयरमैन पवन कुमार जैन को बोर्ड में नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया जाएगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2022 पर 3:24 PM
PVR और Inox Leisure के शेयरों ने छूआ 52 वीक हाई, मेगा मर्जर की खबरों ने भरा दम
Inox Leisure का शेयर 563.60 रुपये के अपने 52 वीक हाई को छुता नजर आया। वहीं PVR ने 2,010.35 रुपये के स्तर पर अपना 52 वीक हाई हिट किया।

PVR and Inox Leisure hit 52 week high: PVR-INOX के मर्जर की पिक्चर बाजार को पसंद आई है। 28 मार्च यानी सोमवार के शुरुआती कारोबार में PVR और Inox Leisure के शेयर में 7 फीसदी और 16 फीसदी की तेजी देखने को मिली। दरअसल PVR और Inox Leisure के बोर्ड्स की रविवार को अलग-अलग हुई बैठकों में PVR के साथ INOX के शेयर मिलाने को मंजूरी दे दी गई।

इस खबर के बाद Inox Leisure का शेयर 563.60 रुपये के अपने 52 वीक हाई को छुता नजर आया। वहीं PVR ने 2,010.35 रुपये के स्तर पर अपना 52 वीक हाई हिट किया।

बता दें कि मल्टीप्लेस कंपनी पीवीआर और आइनॉक्स ने 27 मार्च को मर्जर का ऐलान कर दिया। यह डील शेयर स्वैप के जरिए पूरी होगी । INOX के 10 के बदले PVR के 3 शेयर मिलेंगे ।नई कंपनी का नाम PVR INOX होगा । यह भी फैसला लिया गया कि विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी में अजय बिजली मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे और संजीव कुमार को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें