Get App

Rakesh Jhunjhunwala: बिग बुल ने सिर्फ 32 शेयरों के जरिए खड़ा किया 32000 करोड़ रुपए का साम्राज्य

खपत से जुड़े सेक्टर पर विश्वास रखने वाले राकेश झुनझुनवाला ने 2007 में भारत के फुटवेयर मार्केट में कदम रखा और Metro Brands में निवेश किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 15, 2022 पर 11:09 AM
Rakesh Jhunjhunwala: बिग बुल ने सिर्फ 32 शेयरों के जरिए खड़ा किया 32000 करोड़ रुपए का साम्राज्य
नजारा टेक्नोलॉजी राकेश झुनझुनवाला के लिए एक और हिट साबित हुआ। राकेश झुनझुनवाला ने नजारा में उस समय निवेश करना शुरु किया जब वह बाजार में लिस्ट भी नहीं हुई थी

भारत के अपने वॉरेन बफे राकेश झुनझुनवाला का रविवार को निधन हो गया। वे अपने पीछे 32 शेयरों का एक पोर्टफोलियो छोड़कर गए हैं जिनकी कुल कीमत 31904.8 करोड़ रुपये से अधिक है। जून तिमाही के अंत में झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 25,425 करोड़ रुपये थी। जबकि मार्च तिमाही में ये 33,754 करोड़ रुपए पर थी। ट्रेंडलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, अगस्त तक इसकी वैल्यू 31834 करोड़ रुपये पर आ गई। बिगबुल के नेटवर्थ में बाजार में आने वाले उतार-चढ़ाव के साथ ही उतार चढ़ाव देखने को मिला है। इसी ने दलाल स्ट्रीट के बिग बुल को लीजेंड बना दिया है।

मार्च 2020 में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में तिमाही आधार पर 33 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और यह 12,554 करोड़ रुपये से घटकर 8,355 करोड़ रुपये पर आ गया था लेकिन उसके बाद से इनके पोर्टफोलियो में जोरदार टर्नअराउंड देखने को मिला और मार्च 2021 तक इसमें 4 गुना बढ़त देखने को मिली।

झुनझुनवाला ने अपने करियर का शुरुआती साल दलाल स्ट्रीट पर शॉर्ट सेलर के तौर पर शुरु किया था। वह समय था यह 1980 दशक के अंत और 1990 के दशक के शुरुआत का वह समय था जो हर्षद मेहता के दबदबे वाले काल के रूप में देखा जाता है।

गौरतलब है कि राकेश झुनझुनवाला सिर्फ एक निवेशक ही नहीं थे । वे मूवी प्रोड्यूसर भी थे। राकेश झुनझुनवाला इंग्लिश-विंग्लिश, शमिताभ और की एंड का जैसी कई बॉलीवुड मूवी के प्रोड्यूसर भी थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें