भारत के अपने वॉरेन बफे राकेश झुनझुनवाला का रविवार को निधन हो गया। वे अपने पीछे 32 शेयरों का एक पोर्टफोलियो छोड़कर गए हैं जिनकी कुल कीमत 31904.8 करोड़ रुपये से अधिक है। जून तिमाही के अंत में झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 25,425 करोड़ रुपये थी। जबकि मार्च तिमाही में ये 33,754 करोड़ रुपए पर थी। ट्रेंडलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, अगस्त तक इसकी वैल्यू 31834 करोड़ रुपये पर आ गई। बिगबुल के नेटवर्थ में बाजार में आने वाले उतार-चढ़ाव के साथ ही उतार चढ़ाव देखने को मिला है। इसी ने दलाल स्ट्रीट के बिग बुल को लीजेंड बना दिया है।