Get App

Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो का यह शेयर देने जा रहा बोनस इश्यू, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान

नजारा टेक्नोलॉजिस ने ऐलान किया है कि उसके बोर्ड ने प्रस्तावित बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून, 2022 तय कर दी है। चौथी तिमाही के नतीजों के साथ बोर्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर एक बोनस दिए जाने को मंजूरी दी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 2:02 PM
Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो का यह शेयर देने जा रहा बोनस इश्यू, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान
Nazara Tech को बोनस इश्यू (bonus issue) के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी होगी, जो ई-वोटिंग के जरिये पोस्टल बैलेट से ली जा रही है

Nazara Technologies Share : नजारा टेक्नोलॉजिस ने ऐलान किया है कि उसके बोर्ड ने प्रस्तावित बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून, 2022 तय कर दी है। चौथी तिमाही के नतीजों के साथ बोर्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर एक बोनस दिए जाने को मंजूरी दी थी।

नजारा टेक ने इस सप्ताह एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “यह सूचित किया जाता है कि एक मौजूदा फुली पेड अप इक्विटी शेयर के लिए एक नया इक्विटी शेयर शेयरहोल्डर्स को देने के उद्देश्य से 27 जून, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय कर दी गई है।”

शेयरहोल्डर्स की लेनी होगी मंजूरी

Nazara Tech को बोनस इश्यू (bonus issue) के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी होगी, जो ई-वोटिंग के जरिये पोस्टल बैलेट से ली जा रही है। बोनस शेयर अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को कंपनी द्वारा दिए जा रहे अतिरिक्त फुली पेड शेयर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें