Get App

मितेश ठक्कर और कुश बोहरा की आज की टॉप पिक्स में SBI, Pidilite, Sun Pharma शामिल, जानिये टारगेट प्राइस

मितेश ठक्कर ने कहा कि Pidilite में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 2,865 रुपये के टारगेट प्राइस और 2,800 रुपये पर स्टॉपलॉस के साथ ट्रेड करना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2022 पर 12:21 PM
मितेश ठक्कर और कुश बोहरा की आज की टॉप पिक्स में SBI, Pidilite, Sun Pharma शामिल, जानिये टारगेट प्राइस
कुश ने कहा कि JK Paper के स्टॉक में 440 रुपये के टारगेट प्राइस और 418 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी

हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 के एक्सपर्ट्स के इन-हाउस पैनल ने निवेशकों के लिए आज ट्रेड्स में खरीदने/बेचने के लिए शेयरों की एक लिस्ट चुनी है। जिसमें आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। चैनल का इन-हाउस पैनल रोजाना निवेशकों की सहायता के लिए ऐसे टिप्स पेश करते हैं। इन टिप्स के आधार पर निवेशक इसमें ट्रेड लेकर निवेशक चाहें तो अपनी कमाई की रणनीति बना सकते हैं।

जानते हैं आज CNBC-TV18 के in-house panel के मितेश ठक्कर और कुश बोहरा ने निवेशकों को किन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है

earningwaves.com के मितेश ठक्कर के दमदार कॉल्स

Buy Bharat Forge

सब समाचार

+ और भी पढ़ें