24 अगस्त यानी आज के शुरुआती कारोबार में सेकमार्क कंसल्टेंसी लिमिटेड (SecMark Consultancy Ltd) के स्टॉक 10 फीसदी की बढ़त दिखाते हुए 250.45 रुपये का 52 वीक हाई छुते नजर आए। कंपनी के बोर्ड ने बोनस इश्यू के प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया है जिसके चलते यह शेयर जोश में नजर आ रहा है।