Get App

SecMark Consultancy ने हिट किया 52 वीक हाई, बोनस इश्यू के खबर ने स्टॉक को लगाए पंख

कंपनी के बोर्ड ने कंपनी के लिस्टिंग को बीएसई लिमिटेड के SME प्लेटफॉर्म से माइग्रेट करके बीएसई और एनएसई के मैन बोर्ड पर लिस्ट कराने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 24, 2022 पर 1:05 PM
SecMark Consultancy ने हिट किया 52 वीक हाई, बोनस इश्यू के खबर ने स्टॉक को लगाए पंख
इस साल बीएसई में कंपनी के शेयरों में 71 फीसदी की उछाल देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों में 110 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

24 अगस्त यानी आज के शुरुआती कारोबार में सेकमार्क कंसल्टेंसी लिमिटेड (SecMark Consultancy Ltd) के स्टॉक 10 फीसदी की बढ़त दिखाते हुए 250.45 रुपये का 52 वीक हाई छुते नजर आए। कंपनी के बोर्ड ने बोनस इश्यू के प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया है जिसके चलते यह शेयर जोश में नजर आ रहा है।

कंपनी ने बताया है कि उसकी 23 अगस्त 2022 को हुई बोर्ड मीटिंग में प्रति 2 इक्विटी शेयरों पर 3 फुली पेडअप शेयरों के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। यह प्रस्ताव कंपनी के शेयरधारकों के मंजूरी के अधीन है।

SpiceJet के शेयर 3% भागे, फंड रेजिंग के प्लान ने भरा जोश

इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने कंपनी के लिस्टिंग को बीएसई लिमिटेड के SME प्लेटफॉर्म से माइग्रेट करके बीएसई और एनएसई के मैन बोर्ड पर लिस्ट कराने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। हालांकि बीएसई और एनएसई के मैन बोर्ड पर लिस्ट होने के लिए अभी कंपनी को शेयर धारकों और इन दोनों स्टॉक एक्सचेंजों की मंजूरी की जरुरत होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें