Get App

इस ऑटो स्टॉक पर शेयरखान ने जताया भरोसा, दिया 1550 रुपये का टारगेट, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश

शेयरखान का मानना है कि कंपनी के सभी सेगमेंट योजना अनुसार ग्रोथ के रास्ते पर है। आगे कंपनी के कृषि उपकरण , ICE पैसेंजर कार, पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल और हल्के कमर्शियल सारे सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2022 पर 4:24 PM
इस ऑटो स्टॉक पर शेयरखान ने जताया  भरोसा, दिया 1550 रुपये का टारगेट, क्या  आप भी करना चाहेंगे निवेश
09 सितंबर 2022 को इस स्टॉक 1,365.90 रुपये पर अपना 52 वीक हाई छुआ था जबकि 08 मार्च 2022 को 671.00 रुपये का अपना 52 वीक लो छुआ था।

घरेलू ब्रोकरेज हाउस शेयरखान देश की दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra (M&M) को लेकर काफी बुलिश है। 12 सितंबर 2022 को इस स्टॉक पर जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में शेयरखान ने कहा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल डे को Mahindra & Mahindra ने अपने ईवी पोर्टफोलियो की योजना का खुलासा किया है। कंपनी के मैनेजमेंट ने ईवी सेगमेंट में ग्रोथ का एक मजबूत रोडमैप रखा है। कंपनी ने अपने XUV और BE ब्रांड के तहत 1 जनवरी 2023 से इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्चिंग करने की तैयारी में है।

शेयरखान का मानना है कि कंपनी के सभी सेगमेंट योजना अनुसार ग्रोथ के रास्ते पर है। आगे कंपनी के कृषि उपकरण , ICE पैसेंजर कार, पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल और हल्के कमर्शियल सारे सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने की संभावना है। अपने इस विश्लेषण के आधार पर शेयरखान ने Mahindra & Mahindra ने Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 1,550 रुपये का लक्ष्य दिया है।

Bajaj Finserv Share Price: बोनस की रिकॉर्ड डेट से पहले शेयरों में जमकर खरीदारी, 5% से अधिक उछल गए भाव

फिलहाल 12.26 बजे के आसपास स्टॉक एनएसई पर 2.35 रुपये यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 1,294.70 के स्तर पर नजर कारोबार करता नजर आ रहा था। स्टॉक ने 1,309.70 रुपये का इंट्राडे हाई छुआ जबकि इसका इंट्राडे लो 1,296.45 रुपये का है। कल के कारोबार में यह शेयर 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 1,297.00 रुपये पर बंद हुआ। वर्तमान में स्टॉक क वॉल्यूम 43,674 शेयरों का है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें