Get App

Eicher Motors पर शेयरखान को है भरोसा, कहा 4100 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीद लें

कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी कंपनी के पास एक मजबूत पोर्टफोलियो है। इसके अलावा कंपनी टेक्नोलॉजी अपग्रेड पर लगातार काम कर रही है जो इसके लिए फायदेमंद साबित होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2022 पर 8:42 AM
Eicher Motors पर शेयरखान को है भरोसा, कहा 4100 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीद लें
शेयरखान का कहना है कि वित्त वर्ष 2022-24 के दौरान कंपनी के अर्निंग में सालाना आधार पर 48.3 फीसदी की बढोतरी देखने को मिलेगी।

घरेलू ब्रोकरेज हाउस शेयरखान Eicher Motors को लेकर बुलिश है। 1 सितंबर 2022 को आए अपनी रिसर्च रिपोर्ट में शेयरखान ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग दी है। शेयरखान ने अपनी इस रिपोर्ट मे कहा है कि Hunter 350 की लॉन्चिंग नए लॉन्च के जरिए फॉर ब्रैंड पर फोकस , बेहतर कस्टमाइजेशन , एक्सपोर्ट के बेहतर मौके और टू-व्हीलर इंडस्ट्रीज में प्रीमियम सेगमेंट के प्रति ग्राहकों की बढ़ती रुचि कुछ ऐसी वजहें है जो आगे चलकर आयशर मोटर्स के लिए फायदेमंद साबित होगी और कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी होगी।

इसके अलावा Eicher Motors को कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्रीज में मल्टीईयर अपसाइकिल का भी फायदा मिलेगा। कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी कंपनी के पास एक मजबूत पोर्टफोलियो है। इसके अलावा कंपनी टेक्नोलॉजी अपग्रेड पर लगातार काम कर रही है जो इसके लिए फायदेमंद साबित होगा।

शेयरखान का कहना है कि वित्त वर्ष 2022-24 के दौरान कंपनी के अर्निंग में सालाना आधार पर 48.3 फीसदी की बढोतरी देखने को मिलेगी। वहीं इस अवधि में कंपनी की एबिटडा मार्जिन वित्त वर्ष 2022 के 21.1 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 25.2 फीसदी पर आ सकती है। अपने इस विश्लेषण के आधार पर शेयरखान ने आयशर मोटर्स को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए अगले 12 महीने का लक्ष्य 4100 रुपये का दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें