एंटी वायरस सहित तमाम दूसरे आईटी सॉल्यूशंस बेचने वाली कंपनी Quick Heal Technologies के शेयरों में आज के कारोबार में 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने बताया है कि उसका बोर्ड अपने अगली मीटिंग में बायबैक शेयर पर विचार करेगी। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोश में रहा।