Get App

Quick Heal के शेयरों में 16% का उछाल, बायबैक की खबर ने शेयर में भरा जोश

यह स्टॉक किसी भी एनालिस्ट के एक्टिव कवरेज में शामिल नहीं है। Quick Heal के स्टॉक ने पिछले 5 सालों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इस अवधि में यह स्टॉक करीब 11 फीसदी टूटा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2022 पर 2:16 PM
Quick Heal के शेयरों में 16% का उछाल, बायबैक की खबर ने शेयर में भरा जोश
कंपनी ने बताया है कि उसका बोर्ड अपने अगली मीटिंग में बायबैक शेयर पर विचार करेगी। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोश में रहा।

एंटी वायरस सहित तमाम दूसरे आईटी सॉल्यूशंस बेचने वाली कंपनी Quick Heal Technologies के शेयरों में आज के कारोबार में 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने बताया है कि उसका बोर्ड अपने अगली मीटिंग में बायबैक शेयर पर विचार करेगी। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोश में रहा।

कंपनी ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि गुरुवार 21 जुलाई 2022 को होने वाली उसकी बोर्ड मीटिंग में जून तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाएगा और मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

इसके अलावा इस बैठक में कंपनी के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के बायबैक पर भी विचार किया जाएगा। अगर इस बायबैक को मंजूरी मिल जाती है तो यह अभी तक आया कंपनी का तीसरा बायबैक होगा। इसके पहले कंपनी 2021 और 2019 में भी बायबैक लेकर आई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें