टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में आज तेजी नजर आई है। टाटा स्टील के 1 पर 10 के अनुपात में शेयरों के एक्स-स्प्लिट के बाद टाटा स्टील के शेयरों 9 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 109.3 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच कर कारोबार करते हुए दिखे। शेयरधारकों को टाटा स्टील के प्रत्येक स्टॉक पर 10 शेयर प्राप्त हुए। जिसके पास 28 जून तक कंपनी के शेयर थे या उनके खाते में डिलीवरी थी उन्हें ये फायदा मिला है।