Get App

टाइटन, इंडिया सीमेंट्स, आईडीएफसी और स्टार हेल्थ के शेयर 3 महीनों में 8 से 25% तक गिरे, अब क्या है इन पर एक्सपर्ट्स की राय

टाइटन, टाटा मोटर्स और स्टार हेल्थ में पिछले छह दिन के दौरान 11.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2022 पर 5:52 PM
टाइटन, इंडिया सीमेंट्स, आईडीएफसी और स्टार हेल्थ के शेयर 3 महीनों में 8 से 25% तक गिरे, अब क्या है इन पर एक्सपर्ट्स की राय
पिछले 3 महीनों के दौरान इंडिया सीमेंट में 26.6% और आईडीएफसी में 29.2% की गिरावट देखने को मिली है

बुल्स अभी भी दलाल स्ट्रीट का चार्ज लेने के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं। हालिया बिकवाली से निफ्टी50 का वैल्यू सात प्रतिशत से अधिक घट गया है। इस अवधि के दौरान बिग बुल राकेश झुनझुनवाला सहित स्टार निवेशकों के पसंदीदा और उनके पोर्टफोलियो में शामिल होने वाले कुछ शेयरों में इस अवधि के दौरान 10 प्रतिशत या उससे अधिक की गिरावट आई है।

यहां तक कि इनमें से कुछ शेयरों का केवल तीन महीनों में अपने वैल्यू का एक चौथाई हिस्सा घट गया है। फिलहाल बाजार पिछले कुछ हफ्तों से बेयर टेरीटरी को छूने के करीब है। यहां तक ​​​​कि 17 जून तक छह दिनों की लंबी बिकवाली में निफ्टी 50 इंडेक्स में लगभग 1,200 प्वाइंट गिर गये हैं। टाइटन, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, क्वेस और रेडिको खेतान जैसे शेयरों में 3-10 प्रतिशत की गिरावट आई है

पिछले तीन महीनों के दौरान टाइटन में 19.6%, टाटा मोटर्स में 8.2%, स्टार हेल्थ में 8.9%, वीएसटी इंडस्ट्रीज में 3.3% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं इंडिया सीमेंट में पिछले 3 महीनों के दौरान 26.6%, आईडीएफसी में 29.2%, क्वेस में 27.9%, रेडिको खेतान में 16.9% और इंटलेक्ट डिजाइन में 23.4% की कमजोरी नजर आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें