Get App

Shree Cements के शेयर कमजोर नतीजों के बाद 4% से ज्यादा टूटे, अब क्या करें इनवेस्टर्स?

30 सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में Shree Cement का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 67 फीसदी घटकर 189 करोड़ रुपये रह गया, जो बीते साल समान तिमाही में 578 करोड़ रुपये रहा था

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 17, 2022 पर 11:29 AM
Shree Cements के शेयर कमजोर नतीजों के बाद 4% से ज्यादा टूटे, अब क्या करें इनवेस्टर्स?
भले ही श्री सीमेंट का वॉल्यूम बढ़ने से रेवेन्यू में सुधार हुआ, लेकिन कोयले और पेट कोक की ऊंची कॉस्ट से उसकी प्रॉफिटेबिलिटी को तगड़ा झटका लगा

Shree Cements Share Price : सितंबर तिमाही के निराशाजनक नतीजों के बाद सोमवार, 17 अक्टूबर को श्री सीमेंट के शेयर बीएसई पर शुरुआती कारोबार के दौरान 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 20,165.80 रुपये पर आ गए। पूर्वाह्न 10.50 पर शेयर लगभग 3 फीसदी कमजोर होकर 20,503.25 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

30 सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में Shree Cement का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 67 फीसदी घटकर 189 करोड़ रुपये रह गया, जो बीते साल समान तिमाही में 578 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, कंपनी की स्टैंडअलोन इनकम 17.9 फीसदी बढ़कर 3780.9 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 3,206 करोड़ रुपये पर रही थी।

Q2 नतीजों के बाद HDFC Bank शेयर पर जानिए क्या हैं दिग्गज ब्रोकरेजेज की राय

बीते साल की तुलना में भले ही कंपनी का वॉल्यूम बढ़ने से रेवेन्यू में सुधार हुआ, लेकिन कोयले और पेट कोक की ऊंची कॉस्ट से उसकी प्रॉफिटेबिलिटी को तगड़ा झटका लगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें