Get App

Trade Spotlight-कल सुर्खियों में रहे एसआरएफ, इंडिया सीमेंट, बिरला शॉफ्ट और मदरसन सूमी में अब क्या करें, बनें रहें या निकल जाएं?

2020 में बॉटम बनने के बाद से इंडिया सीमेंट राइजिंग चैनल में ट्रेड करता दिख रहा है। हाल की गिरावट में इस स्टॉक ने अपने डाउन वर्ड रेंज के फिर से छू लिया और वहीं से इसने फिर से ऊपर की तरफ रुख किया।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2021 पर 10:53 AM
Trade Spotlight-कल सुर्खियों में रहे एसआरएफ, इंडिया सीमेंट, बिरला शॉफ्ट और मदरसन सूमी में अब क्या करें, बनें रहें या निकल जाएं?
बिरला शॉफ्ट के डेली चार्ट से साफ है कि अब तक इस शेयर में काफी बड़ी तेजी आ चुकी है। अभी इसमें नए निवेश की सलाह नहीं होगी। हालांकि जिनके पास ये शेयर हैं उनको इसमें बनें रहना चाहिए।

22 दिसंबर को बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। अच्छे ग्लोबल संकेतों और अब तक आई भारी गिरावट के बाद आई खरीदारी के चलते कल के कारोबार में इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। कल के कारोबार में BSE Sensex 612 अंकों की बढ़त के साथ 56,931, के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 185 अंक बढ़कर 16,955 के स्तर पर बंद हुआ था।

कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप और स्मॉल कैप में कल 1.55 फीसदी और 2.15 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कल के कारोबार में सभी सेक्टरों में तेजी देखने को मिली थी। Bank, Auto, IT, Metal और Pharma इंडेक्स में 1-2 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

कल के कारोबार में SRF,India Cements, Motherson Sumi Systems और Birlasoft कल के कारोबार में फ्यूचर और ऑप्शन सेगमेंट के टॉप फाइव गेनरों में रहे थे। इनमें कल करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। SRF कल के कारोबार में 6.13 फीसदी की तेजी के साथ 2,306 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, India Cements 5.72 फीसदी की तेजी के साथ 186.75 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Birlasoft 5.6 फीसदी बढ़कर 500.75 पर बंद हुआ था। जबकि Motherson Sumi Systems 5.69 फीसदी बढ़कर 215.55 के स्तर पर बंद हुआ था।

आइए देखते हैं अब क्या इन शेयरों पर Anand Rathi के मेहुल कोठारी की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें