22 दिसंबर को बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। अच्छे ग्लोबल संकेतों और अब तक आई भारी गिरावट के बाद आई खरीदारी के चलते कल के कारोबार में इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। कल के कारोबार में BSE Sensex 612 अंकों की बढ़त के साथ 56,931, के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 185 अंक बढ़कर 16,955 के स्तर पर बंद हुआ था।