Get App

शेयर बाजार में सिर्फ 4 दिनों में दो खिलाड़ियों ने 16% से ज्यादा और तीसरे ने कमाया 7% रिटर्न, जानें आज किन शेयरों में हैं कमाई मौके

राजन शाह की पहले दिन टॉप कॉल BHARAT DYNAMICS ने 5.5% का रिटर्न दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2022 पर 12:45 PM
शेयर बाजार में सिर्फ 4 दिनों में दो खिलाड़ियों ने 16% से ज्यादा और तीसरे ने कमाया 7% रिटर्न, जानें आज किन शेयरों में हैं कमाई मौके
शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी नंबर 1 में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों ने लगाया दांव

शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी नंबर 1 के इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन फिर से 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के इस खास शो में इस हफ्ते मार्केट एक्सपर्ट राजन शाह, Angel One के समीत चव्हाण और Anand Rathi Shares के मेहुल कोठारी के बीच मुकाबला हो रहा है। इस खेल में खिलाड़ी मुकाबला करेंगे जिसमें उन्हें उनके स्टॉक्स पर कम या ज्यादा रिटर्न मिलेगा। वहीं निवेशक उनकी सलाह और अपनी सूझ-बूझ से उनके सुझाये स्टॉक्स पर दांव खेलकर इसमें अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं-

KHILADI TOP CALLS DAY-4

चौथे दिन राजन शाह की टॉप कॉल BHARAT DYNAMICS रही जिसने 5.5% का रिटर्न दिया

चौथे दिन समीत चव्हाण की टॉप कॉल MAHINDRA HOLIDAYS रही जिसने 3.2% का रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें