Get App

ये हैं आज के चर्चित शेयर, इन पर बनी रहे नजर

यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 17, 2020 पर 2:09 PM
ये हैं आज के चर्चित शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

Auto Sector

BS-VI नियमों की डेडलाइन बढ़ाने की अर्जी खारिज हुई है। SC ने FADA की अर्जी खारिज की है। FADA ने सभी OEMs से तुरंत पूरी तरह BS-VI पर शिफ्ट करने की अपील की थी।


SUGAR STOCKS

नॉर्थ इंडिया में मीडियम क्वॉलिटी शुगर के दाम बढ़े है। एक्सपोर्ट के चलते होलसेल मार्केट में शुगर के दाम बढ़े है। दिल्ली में होलसेल शुगर 10/100 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है जबकि मुजफ्फरनगर में होलसेल शुगर 5/100 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है।


GRANULES INDIA

US FDA ने हैदराबाद यूनिट की जांच पूरी करते हुए हैदराबाद यूनिट पर 2 आपत्तियां जारी कीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें