शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
Auto Sector
BS-VI नियमों की डेडलाइन बढ़ाने की अर्जी खारिज हुई है। SC ने FADA की अर्जी खारिज की है। FADA ने सभी OEMs से तुरंत पूरी तरह BS-VI पर शिफ्ट करने की अपील की थी।
SUGAR STOCKS
नॉर्थ इंडिया में मीडियम क्वॉलिटी शुगर के दाम बढ़े है। एक्सपोर्ट के चलते होलसेल मार्केट में शुगर के दाम बढ़े है। दिल्ली में होलसेल शुगर 10/100 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है जबकि मुजफ्फरनगर में होलसेल शुगर 5/100 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है।
US FDA ने हैदराबाद यूनिट की जांच पूरी करते हुए हैदराबाद यूनिट पर 2 आपत्तियां जारी कीं है।
Godrej Ind ने 16.10 लाख शेयर 538.93 के भाव पर खरीदें है जबकि V-Sciences Invest ने करीब 18.92 लाख शेयर 539.13 के भाव शेयर बेचे है।
इंजन, कोच की सप्लाई के लिए 680 करोड़ रुपये की बोली जीती है। भारतीय रेल की यूनिट में इंजन, कोच, DEMUs बनेंगे।
कंपनी दुवादा यूनिट में Voluntary Action शुरू करेगी। US FDA ने दुवादा यूनिट की जांच के बाद VAI के लिए कहा है।
कुछ कमर्शियल लैंड बेचकर 2000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी जुटाई जाने वाली रकम से कर्ज घटाएगी।
कंपनी High BP, डाइबिटीज की दवाओं के कई लॉट रिकॉल करेगी। कंपनी US मार्केट से कई दवाएं रिकॉल करेगी।
Privatisation के sale bid documents को मंजूरी मिली है। Inter-ministerial ग्रुप ने मंजूरी दी है।
कंपनी टेलीकॉम विभाग के खिलाफ इसी हफ्ते TDSAT जा सकती है। 48,500 करोड़ रुपये के पिछले बकाए के खिलाफ TDSAT जाएगी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।